गुजरात के सूरत में वरियाव इलाके में बुधवार शाम को एक 2 साल का बच्चा खुले मैनहोल में गिर गया. घटना के बाद से ही बचाव अभियान जारी है, जिसमें सूरत फायर और इमरजेंसी सर्विसेज के कर्मचारियों सहित स्थानीय लोग भी शामिल हैं. बच्चा अपनी मां के साथ राधिका प्वाइंट के पास जा रहा था, तभी मैनहोल के खुले ढक्कन में गिर गया. फायर डिपार्टमेंट के चीफ, बसंत पारिख ने बताया कि मैनहोल का ढक्कन भारी वाहन की वजह से टूट गया था, जिसके कारण बच्चा उसमें गिर गया. उन्होंने बताया, हमने 100-150 मीटर के क्षेत्र की जांच की है और बच्चे को ढूंढने के लिए 60-70 कर्मचारियों की टीम तैनात की गई है. फिलहाल बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है.
बच्चे को ढूंढने की कोशिश
बचाव अभियान में स्थानीय लोग और एसएफईएस के कर्मचारियों ने मिलकर मैनहोल को खोलकर बच्चे को ढूंढने की कोशिश की. एसएफईएस के अधिकारियों के मुताबिक, बच्चा मैनहोल में अचानक गिर गया और पानी की धार के साथ आगे की तरफ बह सकता है. इलाके में जल निकासी की प्रणाली में दोनों तेज पानी और सीवेज पानी का मिश्रण होता है, जिससे बच्चे की जान को खतरा है.
बचाव अभियान जारी
अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का पता लगाने के लिए पानी की दिशा में 100 मीटर तक की जांच की गई है. बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक बच्चा नहीं मिल जाता. पानी का प्रवाह और सीवेज के साथ उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है, क्योंकि मैनहोल से पानी एक पंपिंग स्टेशन तक जाता है और फिर एक नाले में गिरता है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमें लगातार इस गंभीर स्थिति में बच्चा को सुरक्षित निकालने के प्रयासों में जुटी हुई हैं.