जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई तबीयत खराब होने पर सीएम की मां को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सीएम की मां की हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया मुख्यमंत्री की मां गोमती देवी को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। आरबीएम अस्पताल की सीनियर फिजिशियन डॉ. विवेक भारद्वाज ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा की माता गोमती देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आईसीयू में भर्ती किया गया उन्हें सांस लेने की परेशानी हो रही थी. वो थायराइड की मरीज हैं। डॉ. भारद्वाज ने बताया कि आरबीएम अस्पताल में उपचार के बाद सीएम की मां के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें रात को जयपुर रेफर कर दिया गया है. साथ में दो चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की टीम भी जयपुर भेजी गई है. दिन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की मां और पिता भरतपुर के जवाहर नगर स्थित आवास पर रहते है आरबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मुख्यमंत्री की मां की तबीयत की जानकारी लेने के लिए एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा और अन्य अधिकारी पहुंचे।
सीएम की मां की तबीयत खराब, सांस लेने में हुई परेशानी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: