Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यराजस्‍थानराजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी, घने कोहरे की चेतावनी

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी, घने कोहरे की चेतावनी

राजस्थान में शीतलहर की मार लगातार जारी है। पिछले कई दिनों से पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर व पश्चिमी राजस्थान के सीकर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में रहेंगे। अगले एक-दो दिन और इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 

बीते 24 घंटों में सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पिलानी में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री रहा। चूरू में 2.9 डिग्री, हनुमानगढ़ में 4.9 डिग्री, अलवर का 4 डिग्री, करौली का 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बीकानेर, धौलपुर और करौली में भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिट 50 मीटर से भी कम रह गई है। सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। ट्रेन और बस अपने तय समय से काफी देरी से चल रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments