राजस्थान के बालोतरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है। 2 बाइकों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई है और एक महिला घायल हुई है। मामला बालोतरा जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम का है। यह हादसा जाजवा-गिड़ा रोड पर भोमिया जी थान के पास हुआ।
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर के बाद उनकी पेट्रोल टंकियों में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद दोनों बाइकों में आग लग गई, जिसमें एक बाइक सवार जिंदा जल गया और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गिड़ा थानाधिकारी ने बताया कि जाजवा निवासी श्रवण (30) पुत्र रामाराम अपनी बाइक से गिड़ा से अपने गांव लौट रहा था। दूसरी ओर, लापुंडा निवासी स्वरूपाराम (35) पुत्र कानाराम अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ जाजवा से गिड़ा की ओर जा रहे थे।
भोमिया जी थान के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों की पेट्रोल टंकियां फट गईं और देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। श्रवण की मौके पर मौत हो गई और स्वरूपाराम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
विस्फोट के कारण श्रवण आग की चपेट में आ गया और मौके पर ही जिंदा जल गया। वहीं, स्वरूपाराम टक्कर के बाद उछलकर सड़क पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने रेत और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वे श्रवण को बचा नहीं सके।
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल स्वरूपाराम व उसकी पत्नी भूरी देवी को गिड़ा हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों ने स्वरूपाराम को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही गिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को गिड़ा हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया। पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में करवाया जाएगा और फिर उन्हें सौंप दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, श्रवण एक किसान था और वह अपनी बुआ से मिलने गिड़ा आया हुआ था। मुलाकात के बाद वह अपने गांव लौट रहा था, जब यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।