जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में बुधवार, दिनांक 18 दिसंबर 2024 को प्रात: 11: 00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के गवर्मेंट हॉस्टल स्थित शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर उद्योगपति गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों पर केन्द्र सरकार की उदासीनता एवं संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि उद्योगपति गौतम अडानी तथा उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का पर्दाफाश किया है, इन आरोपों ने रिश्वतखोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और बाजार में हेरफेर के एक परेशान करने वाले पैटर्न को उजागर किया है जो कि भारतीय व्यापार और वित्त की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं। देश में पूंजी के संभावित पलायन से आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और समग्र विकास बाधित हो सकता है, किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकना और इस मुद्दे पर मौन रहना जिम्मेदारी और जवाब देने से बचने का एक चिंताजनक संकेत है। इसके साथ ही मणिपुर में हो रही लगातार हिंसा को रोकने में नाकाम रही भाजपा की प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा हस्तक्षेप नहीं करने तथा प्रधानमंत्री द्वारा इस मुद्दे पर मौन रहने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 18 दिसंबर, 2024 को प्रात: 11: 00 जयपुर के शहीद स्मारक से राजभवन, सिविल लाइंस तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, पार्टी के विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसदगण, सांसद प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, एआईसीसी व पीसीसी सदस्यगण, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षगण, नगर निकाय एवं पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधिगण सहित प्रमुख कांग्रेसजन भाग लेंगे।
कांग्रेस 18 को पैदल मार्च निकालेगी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: