जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ के चरण मंदिर घूमने के लिए दो भाई घर से निकले थे लेकिन रात को घर नहीं पहुंचे सुबह नाहरगढ़ की पहाड़ियों में एक भाई की लाश मिली. अब दूसरे भाई की तलाश की जा रही है. दोनों शास्त्री नगर इलाके रहने वाले है रविवार सुबह 7 बजे घर से आशीष और राहुल निकले थे सुबह राहुल का शव मिल गया घर पर नाहरगढ़ घूमने जाने की बात कह कर गए थे, लेकिन उसके बाद दोनों से कोई संपर्क नहीं हुआ. बीती रात से नाहरगढ़ पहाड़ी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा। पुलिस की कई टीमें अब आशीष की तलाश कर रही है. सिविल डिफेंस की टीम ने सोमवार सुबह 5 बजे तक पहाड़ी एरिया में चरण मंदिर, हथनीकुंड, नाहरगढ़ टांका, चांदमारी की पहाड़ी और जंगल के इलाकों में सर्च किया, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा सोमवार सुबह दोबारा टीमों को सर्च के लिए रवाना हुईं. इस दौरान नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर राहुल की बॉडी टीम को मिल गई. आशीष का सुराग अभी नहीं लगा है. दोनों के पिता सुरेश पाराशर शास्त्री नगर में ही कांजी बड़े की दुकान चलाते हैं. राहुल एमए की पढ़ाई कर रहा था. आशीष बीए की पढ़ाई कर रहा है।
नाहरगढ़ पहाड़ियों पर एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: