Thursday, September 19, 2024
Homeराज्‍यराजस्‍थानराज्य का विकास सरकार की प्राथमिकता-सीएम

राज्य का विकास सरकार की प्राथमिकता-सीएम

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल ने राज्य से जयपुर पहुंचे कार्यकर्ताओं और  वर्तमान पूर्व, संगठन पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ही है जो अपने किए हर वादे को संकल्प के साथ पूरा कर रही है।
उन्होने कहा महज सात महीने की सरकार में चुनावी दौर में किए गए 100 वादो में आज 45 प्रतिशत वादे पूरे हमारी सरकार कर चुकी है शेष वादो पर सरकार लोकहित साधक के पर्याय के साथ गतिमान है मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब, पिछडे, अगले समाज के सभी तबको के साथ हितार्थ अपने लक्ष्य को हासिल कर रही है इसका श्रेय हमारे उच्च नेतृत्वकर्ताओं को जीतना जाता है उतना ही श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं को भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पांच साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए काम कर रही है कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के साथ उन्होने अलोकहित की योजनाओं का भी आरोप लगाया और युवाओं के साथ छल करने का आरोप चस्पा करते हुए पेपरलीक मामले को पर अपनी सरकार की कार्यवाही में कहा कि पेपरलीक वालों को मेरी सरकार बख्शेगी नहीं, ईआरसीपी, यमुना जल के मंतव्य को स्पष्ट करते हुए कह कि राजस्थान के विकास में सरकार हर उस कदम को ईमानदारी से उठा रही है जिसके कारण प्रदेश का विकास सुनिश्चित हो रहा है उन्होने कहा कि केन्द्र की भाजपा एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र प्रदत्त योजनाओं से प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं, समारोह में पहुंचे कार्यकर्ताओं की भीड़ एवं पूर्व मुख्यमंत्री के सभी समर्थको को देख उत्साह में कह दिया कि कांग्रेस सत्ता में आने का ख्वाब भी ना देखे हमारी, केन्द्र की डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकास की हर कसौटी पर उतारेगी।
संगठन, सरकार एक दूसरे के पूरक-मदन राठौड़ :-राज्य भाजपा कार्यालय के सामने बने मदन राठौड़ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए विशाल पांडाल में मौजूद बड़ी भीड़ और मंच पर बैठे साधु संतो के सामने बैठे जनसमूह के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं को नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि संगठन और सरकार एक दूसरे के पूरक है राठौड़ ने कहा कि भाजपा नेतृत्वकर्ताओं ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मेरे लिए सबसे कठिन परीक्षा के रूप में है उन्होने कहा कि भाजपा की भजनलाल सरकार और संगठन पदाधिकारियों की कडी से कडी जोडकर कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा इसके साथ ही उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता की अपेक्षायें हमारी पार्टी से तब और बड़ जाती है जब भाजपा सत्ता में है ऐसे में हमारे कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना होगा की सरकार की नजर में हर प्रदेश की बेहत्तरी के लिए हर समस्या का ध्यान आकर्षित करें। उन्होने कहा कि  मुझे जो जिम्मेदारी भाजपा आलकामान ने प्रदेश संगठक के प्रमुख के रूप में निभाने की दी है उस पर मै खरा उतरने के लिए हर जतन को करने के लिए तैयार हूं।
कोई भी बड़ा पद कांटो का ताज-पूर्व मुख्यमंत्री राजे :-नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण अवसर पर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नेशायद अपने अनुभव के आधार सम्बोधन में कार्यकर्ताओं, वर्तमान पूर्व पदाधिकारियों सरकार की उपस्थिति को देख बतौर नसीहत अपने सम्बोधन को तीन शब्दो पद, मद, कद को समझाते हुए कहा कि इसका अर्थ यही है कि राजनीति में पद और मद चीर स्थाई नहीं है, कद हमेशा यादगार बन जाता है  उन्होने यह भी कहा कि कोई भी बड़ी जिम्मेदारी कांटोभरी हासिल होती है पर उसे निभाते निभातेे अमुख के व्यक्तित्व में निखार आ जाता है और यही निखार कद को गढ़ता है। पूर्व मुख्यमंत्री शायद ऐसा सम्बोधन इसलिए दे रही थी कि पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक में उन्हे पार्टी आलाकमान ने शायद कोई बडी जिम्मेदारी नहीं संभलाई फिर भी राजस्थान में भाजपा की सरकार बन गई अपुष्ट खबरो के मुताबिक राजे,केन्द्रीय आलकमान की राजनैतिक दूरियां बनी रही।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group