जयपुर। राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैया लाल चौधरी टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी ने ग्राम पंचायत देशमा व मलिकपुर में जनप्रतिनिधि आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई की। जलदाय मंत्री ने ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि उपखंड मालपुरा के गांवों में शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 275 करोड़ की पेयजल परियोजना शीघ्र धरातल पर आएगी। चौधरी ने कहा कि वे क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए आए हैं। ग्रामीण अपनी समस्या लिखित रूप से दें आगामी 15 दिन में इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिन समस्याओं का नियमानुसार समाधान किया जाना संभव नहीं होगा, इसकी सूचना परिवादी को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्यों को ग्रामीणों से पूछकर कराएं जाएंगे। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर अपने काम बताएं, ताकि उन्हें चरणबद्ध रूप से पूरा कराया जा सके।
ग्रामीणों से पूछकर कराएं जाएंगे गांवों में विकास कार्य-मंत्री
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: