उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक महिला ने अपने पति, जेठ सहित कुल 10 लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि पति उसे छोड़कर भाभी के साथ रिलेशन में है. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट हुई. वहीं, पति के बड़े भाई ने भी उसके साथ अश्लील हरकत की. उसे घर से भी निकाल दिया गया है. ससुराल वाले उससे कार, कैश और भैंस की डिमांड कर रहे हैं.
मामला सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की एक युवती की शादी 25 मई 2021 को को हुई थी. आरोप है कि युवती के परिवार के लोगों ने दहेज के रूप में कैश, जेवरात सहित अन्य सामान भी दिए थे. लेकिन शादी के बाद भी ससुराल के लोगों का दिए हुए दहेज से मन नहीं भर रहा था. इसके चलते विवाहिता को आए दिन परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा ताना दिया जाता था.
शादी में कार और भैंस की डिमांड
युवती का पति नेवी में काम करता है. ससुरालवाले शादी में चार पहिया गाड़ी, भैंस और गाय की डिमांड कर रहे थे. लेकिन ये सब नहीं मिला था. शादी के बाद भी इसकी डिमांड होती रही. आए दिन दहेज को लेकर युवती के साथ गाली गलौज और मारपीट की जाती थी. युवती ने मायके वालों से ये सारी बातें बताई.
भाभी के साथ अवैध संबंध
युवती का आरोप है कि उसने अपने पति को भाभी के साथ उसके कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में कई बार देखा है. इसकी शिकायत करने पर उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद वह अपने मायके चली आई थी. लोगों के समझाने बुझाने पर फरवरी 2024 में वह विदा होकर ससुराल गई. तब पति के बड़े भाई ने कमरे में उसके साथ अश्लील हरकत की. विरोध करने पर मारपीट भी की. उसके सारे जेवरात, कपड़े छीनकर उसे घर से निकाल दिया गया. इसके बाद वह किसी तरह अपने मायके पहुंची.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता ने महिला प्रकोष्ठ में जनवरी 2025 में इसकी शिकायत की थी. लेकिन उसके आवेदन पर कोई कार्रवाई जब नहीं हुई, तब उसने ससुराल पक्ष के पति सहित 10 लोगों पर धारा 498 ए, 323 ,504 ,354 के साथ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत धारा 3 और धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.