जयपुर । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फतेहपुर में सेठ ज्वाला प्रसाद भरतीया अस्पताल द्वारा आयोजित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं सेठ ज्वाला प्रसाद भरतीया चैरिटेबल ट्रस्ट का धन्यवाद करती हूं। जिन्होंने अस्पताल के लिए अपनी भूमि नि:शुल्क उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि आपने जो योगदान खुले मन से किया है वह एक सराहनीय कार्य है। इसके लिए उन्होंने राधेश्याम भरतीया का आभार व्यक्त किया।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशन में शेखावाटी क्षेत्र में नहर के पानी के लिए काम कर रही है। इसके लिए एमओयू पर हस्ताक्षर कर हरियाणा से जल समझौता कियाह गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह कार्य धरातल पर दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि फतेहपुर शेखावाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह अच्छा स्रोत है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जब मैं यहां आई तो यहां निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुझे अस्पताल कम और फाईव स्टार होटल ज्यादा लगा। जो अत्यधिक सुन्दर बनाया गया है। उप मुख्यमंत्री ने पूरे परिवार को धन्यवाद देते हुए उनके नि:स्वार्थ भाव से उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं व कार्यो की सराहना भी की।
शेखावाटी क्षेत्र में नहर के पानी के लिए काम कर रही सरकार
Contact Us
Owner Name: