जयपुर। जयपुर पुलिस ने अवैध भंडारित उर्वरक के 11245 कट्टे किए जब्त। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल के निर्देशन में राज्य के समस्त जिलों में गुण नियंत्रण अभियान रबी 2024-25 चलाया जा रहा है, जिसके तहत उर्वरकों की कालाबाजारी को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
इसी के तहत कृषि विभाग डीग द्वारा विशेष रबी गुण नियंत्रण अभियान चलाकर जिला कलक्टर डीग उत्सव कौशल तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर डीग संतोष मीणा के मार्गदर्शन में मैसर्स बंसल खाद बीज भण्डार सीकरी के 7 गोदामों में अवैध रूप से रखे गये उर्वरक के कुल 11245 कट्टे पाए जाने पर डीग संयुक्त निदेशक कृषि डॉ धर्मपाल सिंह के निर्देश पर सहायक निदेशक कृषि डीग महीपाल शर्मा द्वारा गोदामों में अवैध रूप से रखे गये डीएपी के 3639 कट्टे, यूरिया के 7046 कट्टे, सुपर फास्फेट के 540 कट्टे तथा जिंक सल्फेट के 20 कट्टे, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर इस्तगासा माननीय न्यायालय, जिला कलक्टर डीग के यहां पेश किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा इस कार्यवाही में जब्त किए गए कुल 11245 उर्वरकों के कट्टों को राजसात करने के आदेश प्रदान किए गए। इस जब्ती कार्यवाही के दौरान महेश जादौन, कृषि अधिकारी डीग द्वारा भी साथ रहकर सहयोग किया गया।