जयपुर । जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल में दोपहर को बुखार से पीड़ित एक मरीज 4 घंटे से ओपीडी की लाइन में लगा था। नंबर आया तब कुछ सेकेंड में डॉक्टर ने लक्षण पूछे और दवा व जांच लिख दी। हालाकि नंबर आने तक जांच का समय खत्म हो चुका था। यह स्थिति प्रदेश के तमाम अन्य हॉस्पिटल में भी हालात यही हैं। इन दिनों मौसमी बीमारियों के मरीजों का आउटडोर दो से तीन गुना है। एसएमएस के मेडिसिन आउटडोर में ही सैकड़ों रोगी आ रहे हैं। लंबी कतारों में लगने के लिए मरीज दो-तीन अटेंडेंट साथ ला रहे हैं। हॉस्पिटल में न पर्याप्त डॉक्टर हैं न ही जरूरी व्यवस्थाएं हैं।
Contact Us
Owner Name: