राजस्थान के बालोतरा शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि शहर के पचपदरा रोड पर टैक्सी में जा रही एक युवती को बदमाश अपहरण कर के ले गए।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने सबसे पहले टैक्सी के आगे अपनी एसयूवी रोकी और युवती को घसीटकर स्कार्पियो में डालकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई।
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवती के अपहरण के बाद एक कुलदीप नाम का युवक थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। कुलदीप ने बताया कि प्रेम प्रसंग के बाद उसने सिवाना निवासी मंजू से विवाह किया था। युवती के परिजन इस विवाह के समर्थन में नहीं थे। जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा। HC ने दोनों को पुलिस प्रोटेक्शन देने के आदेश दिए थे।
विगत शुक्रवार को कुलदीप अपनी पत्नी के साथ मंदिर जा रहा था। इस दौरान ही कुछ बदमाशों ने टैक्सी के आगे अपनी कार रोकी और उसकी पत्नी को उठा ले गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक और उसके परिवार के सदस्यों से बदमाशों ने मारपीट भी की। युवक की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई है।
जानकारी दें कि 11 नवंबर को कुलदीप ने मंजू के साथ प्रेम विवाह किया था। इस शादी का परिजनों ने विरोध किया था, जिसके बाद युवक-युवती ने SP से प्रोटेक्शन लिया था। हालांकि, जिस दौरान ये घटना हुई उस वक्त सुरक्षाकर्मी दोनों के साथ नहीं थे। इस मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक सिवाना निवासी युवती मंजू और बालोतरा निवासी कुलदीप ने 11 नवंबर को शादी की थी। दोनों के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की शादी से परिजनों में नाराजगी थी। इस कारण दोनों परिवारों में तनाव की स्थिति थी।
घटना के बाद कुलदीप ने बताया कि लव मैरिज के बाद हाईकोर्ट गए थे। यहां से उनको पुलिस का प्रोटेक्शन मिलेगा। वहीं, 16 नवंबर को मैं और मंजू बालोतरा एसपी ऑफिस में पेश हुए थे। एसपी ने दोनों को पुलिस प्रोटेक्शन दिया था।
पुलिस ने इस मामले में बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिया है कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सबसे पहले हमारी प्राथमिकता लड़की को वापस लाना है। इसके बाद आगे क्या करना है इसपर काम किया जाएगा।
युवक ने लगाया ससुराल पक्ष पर आरोप
कुलदीप ने मीडिया को बताया कि लव मैरिज के कारण ससुराल पक्ष के लोग नाराज है। इस वजह से उन्होंने मंजू को अगवा कर लिया है। बालोतरा थानाधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।