बिलासपुर । शादी का झांसा देकर छत्तीसगढ़ की युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले महाराष्ट्र के आरोपी युवक को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने युवती से अपने खाते में डेढ़ लाख रुपए भी जमा कर लिए थे। वह वीडियो वह फोटो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। पीडि़ता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान आरोपी से हुई थी आरोपी ने पीडि़ता से मोबाइल नंबर लेकर मैसेज के माध्यम से जान पहचान कर अपनी नजदीकियां बढ़ाई और पीडि़ता को विश्वास में लेकर उससे मिलने के बहाने उसे होटल में बुलाकर तथा शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया घटना का फोटो और वीडियो बना लिया और पीडि़ता को लगातार झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा पीडि़ता के द्वारा शादी करने बोलने पर शादी करने से आनाकानी करने लगा और बनाए गए फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग किस्तों में अपने खाता में पीडि़ता से लगभग 150000 लाख रुपए जमा करा लिया पीडि़ता के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे) को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपी की पता तलाश कर कारवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए विवेचना के दौरान आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान साइबर सेल के माध्यम से आरोपी का लोकेशन पुणे अहमदनगर में मिला जिस पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में तत्काल एक टीम पुणे के लिए रवाना की गई जो लोकेशन के आधार पर दबिश देने पर आरोपी एक होटल पर मिला आरोपी को पूछताछ करने पर आरोपी आरोपी ने पीडि़ता के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
युवती से अनाचार, इंस्टाग्राम पर हुई हुई थी पहचान, आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: