Home राज्‍य छत्‍तीसगढ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3.05 लाख की अवैध लकड़ी जब्त

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3.05 लाख की अवैध लकड़ी जब्त

0

बिलासपुर । वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई में 11 नवंबर की रात करीब 3.05 लाख रुपये की अवैध इमारती लकड़ी जब्त की है। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी के निर्देश पर की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, विभाग को सूचना मिली थी,कि एक ट्रैक्टर में अवैध लकड़ी लादकर ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर, वन विभाग की टीम ने सुबह तडक़े जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर एक ट्रैक्टर को रोका। तलाशी लेने पर ट्रैक्टर से भूसे के ढेर के नीचे से नौ नग चीरी हुई लकड़ी बरामद हुई। चालक के पास लकड़ी परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। जब्त की गई लकड़ी की कुल कीमत लगभग 3.05 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में भारतीय वन अधिनियम, 1927 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वन विभाग सतर्क
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है। विभाग नियमित रूप से रात्रि गश्त कर रहा है और अवैध गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

जांच जारी
अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई लकड़ी का स्रोत और इस अवैध परिवहन नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है।

कड़ी कार्रवाई का संकेत
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति अवैध वन गतिविधियों में शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version