खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें एक युवती की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घटना सुबह सात बजे बिस्टान थाना इलाके के अंजनगांव की है, यहां से पेट्रोल और डीजल से भरा एक टैंकर सड़क के किनारे पलट गया, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तभी टैंकर में आग लग गई और उसके आसपास खड़े लोग झुलस गए, इसके करीब खड़ी 19 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को खरगोन के अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से झुलसे 17 लोगों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि टैंकर पलटने के बाद ग्रामीण उसमें से रिस रहा पेट्रोल लेने पहुंचे थे। खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों के इलाज की है। घटना में एक युवती की मौत की बात सामने आ रही है। अंजनगांव के सरपंच सरपंच डा. उमराव ने बताया पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर खरगोन की ओर झिरन्या जा रहा था। झिरन्या रोड पर अंजनगांव के पास मोड पर यह असंतुलित होकर पलट गया। इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी। तभी टैंकर में शार्ट सर्किट हुआ और अचानक धमाका हुआ। टैंकर के चालक और सहचालक मौके से पहले ही भाग चुके थे। टैंकर के पास खड़ी गांव के गोरेलाल के 19 वर्षीय युवती रंगु धमाके में जल गई और अन्य लोग भी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर फायर ब्रिगेड और अन्य दमकल पहुंचे तब तक टैंकर खाक हो चुका था।
खरगोन में दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में अचानक लगी आग, इसे देखने पहुंची एक युवती की मौत
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: