EOW उज्जैन की कार्यवाही: जनपद आलोट जिला रतलाम के सहायक लेखा अधिकारी मनीष ललावत को 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाँथो पकड़ा

0
100

उज्जैन: EOW की उज्जैन यूनिट द्वारा आलोट जनपद पंचायत जिला रतलाम  के सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा मनीष ललावत  को 15 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है आरोपी द्वारा उक्त रिश्वत की माँग फ़रियादी सत्यनारायण बोड़ाना सरपंच ग्राम लोनी जनपद पंचायत आलोट से नंदन फलोद्यान  योज़ना के दो लाख रुपये के बिल को भुगतान किये जाने के एवज  में 8 % कमीशन के रूप में की गई थी। 

उक्त कार्यही डीएसपी अमित वट्टी के नेतृत्व में की गई

टीम में डीएसपी अजय कैथवास , डीएसपी संदीप निगवाल ,निरीक्षक रीमा यादव , एसआई अर्जुन मालवीय , एएसआई अशोक राव , प्रधान  आरक्षक मोहन पाल  , संतोष शर्मा , मनोज , गौरव जोशी, विशाल बादल , const चंद्रशेखर शामिल है ।
मौके पर कार्यवाही ज़ारी है ।