भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर होटल कोर्टयार्ड मैरियट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भी समाज को सक्रिय करना जरूरी है। इस कार्यक्रम में उन्होंने मातृ-शिशु संजीवन मिशन रणनीति दस्तावेज और अनमोल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किया।
मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को साकार करने के लिए प्रयास बढ़ाए जाएंगे। प्रदेश में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलनों में सेवा क्षेत्र को भी जोड़ा गया है। शुरुआत में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर जैसे प्रदेश के बड़े शहरों में निजी क्षेत्र के अस्पतालों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। बड़े शहरों को 'ए' श्रेणी में शामिल किया जाएगा। नए अस्पताल शुरू करने पर 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी देकर तीन श्रेणियों के अस्पतालों को लाभान्वित किया जाएगा। इससे अस्पतालों के संचालन में मदद मिलेगी। सब्सिडी के प्रावधान से अस्पतालों को सुविधा होगी और नागरिकों के उपचार के कार्य में व्यापक स्तर पर सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एयर एंबुलेंस का संचालन भी दो स्तरों पर किया जा रहा है।
प्रदेश में जहां हवाई पट्टियां हैं, वहां विमान की व्यवस्था कर गंभीर और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को बड़े चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और जहां हेलीपैड हैं, वहां से हेली सेवा शुरू की गई है। हाल ही में आपात स्थिति में भोपाल एम्स से विमान द्वारा चेन्नई तक डॉक्टर भेजने की व्यवस्था की गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉक्टर और कलेक्टर के परामर्श से यह सेवा जिले में उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को विमान और हेलीकॉप्टर सेवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एलोपैथी चिकित्सा के साथ-साथ आयुष, प्राकृतिक चिकित्सा और अन्य चिकित्सा पद्धतियों पर भी समग्र दृष्टि से विचार किया जा रहा है और इन सभी पद्धतियों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना काल में प्रभावी नेतृत्व दिखाया और टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया। उन्होंने अनमोल 2.0 पोर्टल लांच करने पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी और कहा कि यह प्रदेश के स्वास्थ्य प्रबंधन में महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है और पीपीपी मॉडल के तहत अस्पतालों के संचालन को बेहतर बनाने की पहल की गई है।
अनमोल-2.0 में खास
अनमोल आरसीएच पोर्टल के नए संस्करण में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पहचान, प्रसव रिकॉर्ड, नवजात शिशु की प्रविष्टि और बाल स्वास्थ्य सेवाओं की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। जिला और राज्य स्तर पर प्रभावी निगरानी की जा सकेगी। अनमोल 2.0 के माध्यम से जननी सुरक्षा योजना और श्रमिक सेवा मातृत्व सहायता योजना के भुगतान को व्यापक ई-केवाईसी आधारित बनाया गया है।