सागर जिले के नरयावली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी जरूवाखेड़ा के क्षेत्र ग्राम तोड़ा में गुरुवार की रात लगभग 9 बजे ग्रामीणों ने मवेशियों को ले जा रहे दो लोगों को पकड़ लिया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने गौ रक्षा संगठन को दी। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम तोड़ा में बड़ी संख्या में गौवंश को बंद करके रखा गया है और रात में कत्ल खाने भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद गौ रक्षा संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव और गौ रक्षकों ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया। वहीं दो लोग पुलिस वाहन देखकर भाग गए। गौ रक्षा संगठन के युग नामदेव ने बताया कि तोड़ा ग्राम में रस्सी से बांधकर लगभग 19 गौवंश को रखा गया था, जिसकी तस्करी के लिए रात में किसी वाहन से ले जाने की तैयारी थी, जिसकी सूचना मिलने पर जब हम लोग मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे तो वाहन का इंतजार कर रहे दो लोगों को पकड़ लिया।
मामले में चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी राहतगढ़ एसडीओपी योगेंद्र सिंह और थाना प्रभारी कपिल लक्ष्यकार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। राहतगढ़ निवासी बडे़ उर्फ आमिर कुरैशी और विलाल कुरैशी को मौके से पकड़ा गया है। उनके पास से एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमडी 3120 को भी जब्त किया गया है। मामले में धारा 469 गोवंश अधिनियम 2004 और 11घ पशु क्रूरता के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से छुड़ाए गए गोवंश को नगर पालिका खुरई के पशु वाहन से गौशाला भेजा गया है।