भोपाल। हमीदिया अस्पताल परिसर से अज्ञात बदमाश ने एक युवक की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस के मुताबिक सेवा सदन आई हास्पिटल के पास बैरागढ़ में रहने वाले सतीश ताराचंदानी (35) ने बताया कि वह निजी काम करते हैं। बीते दिनो वह हमीदिया अस्पताल में भर्ती परिचित को देखने गये थे। सतीश ने अपनी बाइक ब्लाक नंबर दो के सामने खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद जब वह परिचित को देखकर वापस आये तो उनकी बाइक गायब हो चुकी थी। काफी तलाश करने के बाद वह कोहेफिजा थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज कराया। वहीं टीटी नगर पुलिस को शास्त्री नगर में रहने वाली अनीता सेवानी (55) ने बताया कि वह खुद का निजी व्यवसाय करती हैं। बीते दिनो अपना दो पहिया वाहन घर के सामने खड़ा कर ओला कैब से नीलबढ़ में रहने वाली अपनी बेटी से मिलने उसके घर चली गई थी। बाद में जब वह वापस अपने घर आई तो देखा तो उनका वाहन गायब था। उधर पिपलानी के बिजली कालोनी में रहने वाले जितेंद्र लोधी की घर के सामने खड़ी बाइक भी चोरो ने उड़ा दी। सभी मामलो में संबधित थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
परिचित को देखने गये युवक की हमीदिया अस्पताल से बाइक चोरी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: