सीधी । आज यहां यात्री बस और ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए। इस हादसे में दर्जन भर से ज्यादा लोग जख्मी हो गए, जिनका नजदीकी अस्पताल में उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक बहरी थाने के पास सीधी से बनारस जा रही बस और सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। इसमें बस में बैठे दर्जनभर से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से सामने से क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को बहरी से सीधी अस्पताल रेफर किया गया है। बहरी पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है। घटना पटना बहरी बाजार के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। सुबह-सुबह हुई इस घटना में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस और ट्रक के चालकों की स्थिति के बारे में पता नहीं चल सका है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर किसकी गल्ती से यह हादसा हुआ है।
बस और ट्रक आमने-सामने से भिड़े, दर्जन भर यात्रियों को आई चोट
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: