भोपाल। शहर के बागसेवनिया इलाके में स्थित दानिश नगर चौराहे पर रविवार रात करीब 9.15 बजे एक बस ने बाइक सवार चार लोगो को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में चारों की मौत हो गई। मृतक बाग मुगालिया के रहने वाले थे, जो बाइक पर सवार होकर हॉट बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे। थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया यूआरसी कंपनी की बस रविवार रात रानी कमलापति स्टेशन से ग्राम सलैया मजदूरों को छोड़ने जा रही थी। यूआरसी कंपनी मेट्रो के निर्माण कार्य में कर्मचारियों व मजदूरों के आवागमन का काम कर रही है। जिस बस से हादसा हुआ है वो मेट्रो स्टॉफ की बस है। इसी दौरान रात 9.15 बजे नर्मदापुरम रोड दानिश नगर चौराहे पर तेज रफ्तार बस क्रमांक टीएन 33 एपी 3100 के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। बाइक पर चार ल9ग सवार थे, जिनमे एक युवक और दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मृतको की पहचान सीता लाहौर पति फूल सिंह (39) निवासी आरोनिया बिहार राम मंदिर के पास बाग मुगलिया, फूल सिंह पिता सिंह कोमल सिंह (35) निवासी तहसील उदयपुरा ग्राम भादों जिला रायसेन और सरोज रानी पत्नी भगोनी अहिरवार (45) निवासी महुआ खेड़ा थाना सुर्खी सागर के रूप में हुई है, मृतको में उनकी बेटी भी शामिल है। सभी रविवार शाम को हाट बाजार सब्जी और राशन का सामान लेने के लिए बागसेवनिया आचार्य शंकरचार्य नगर के सामान लेने गए थे, जहां से सामान की खरीददारी करने के बाद चारों एक ही बाइक पर बैठकर वापस आ रहे थे, बाइक फूल सिंह चला रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी बस चालक ने बताया कि रात के समय सड़क पर अंधेरा था, और सामने की ओर से आने वाली गाड़ियों की हेडलाइट से उसकी आंखें चोंधिया गयी थी, जिसकी वजह से वह बाइक को नहीं देख पाया और बाइक उसकी बस की चपेट में आ गई। फिलहाल मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
बस ने बाइक सवार परिवार को रोंदा, पति-पत्नी, रिश्तेदार महिला और बेटी सहित चार की मौत
Contact Us
Owner Name: