रीवा निवासी,व वर्तमान में उमरिया ज़िले में डीएसपी पद पर सेवारत,इसरार मंसूरी को उनके उत्कृष्ट कार्य,व सेवाभाव के लिए 2023 के राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।ज्ञात हो कि, 1990 में एसआई पद पर चयनित हो कर 1996 में इन्हें अपने समर्पण व उत्कृष्ट सेवा भाव के चलते आउट ऑफ टर्म टीआई पद पर प्रमोशन प्राप्त हुआ था, टीआइ पद पर उनकी पहली पोस्टिंग तत्कालीन अखंड मध्यप्रदेश के बिलासपुर जिले में हुई थी। इसके बाद इन्हें अपनी बेस्ट सर्विस के चलते, प्रमोशन दे 2013 में सतना जिले के नागौद में डीएसपी पद पर नियुक्ति दी गई।
इसी वर्ष वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने जा रहे हैं।ये रीवा के जाने-माने व्यवसायी,व समाजसेवी स्वर्गीय शकूर मंसूरी जी के तीसरे पुत्र हैं। इसरार मंसूरी का कहना है कि, उनकी सफलता में सब से बड़ा योगदान उनके पिता का रहा है।ज्ञात हो कि, पूर्व में इनको रुस्तम जी,डीजी डिस्क,व सिंहस्त मैडल से पुरस्कृत किया जा चुका है।