Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशलहसुन चोरी के डर से खेत में लगवाए CCTV कैमरे, बंदूक से...

लहसुन चोरी के डर से खेत में लगवाए CCTV कैमरे, बंदूक से भी रखवाली कर रहे किसान

छिंदवाड़ा। इस बार लहसुन के किसानों की बंपर कमाई हो रही है। जिले के पोनार के किसान राहुल देशमुख ने 13 एकड़ खेत में लहसुन की खेती की है। लहसुन के दाम महंगे होने के कारण खेत से लहसुन चोरी हो रहा है। खेत से चोरी न हो इसके लिए किसान राहुल ने खेत में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।छिंदवाड़ा पोनार के किसान राहुल ने बताया कि लहसुन की खेती करने के लिए तीन महीने खाद बीज मजदूरी सब मिलकर 25 लाख रुपए खर्च हो गए। अब तक वो एक करोड़ की लहसुन बेच चुके हैं, जिससे 40 लाख का मुनाफा हुआ है।बीते दिनों खेत से 8 से 10 किलो लहसुन चोरी हो गया था, सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। लहसुन की चोरी होने के बाद ही खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

बंदूक से कर रहे लहसुन की सुरक्षा

इस बार लहसुन के ऊंचे भाव ने किसानों को खुश तो कर दिया, लेकिन चिंता भी बढ़ा दी। चिंता- खेत में लहसुन को चोर-बदमाशों की नजर से बचाने की और इसीलिए मध्यप्रदेश में किसान अपने खेतों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रहे हैं। उज्जैन में तो एक किसान बंदूक के साथ खेत की रखवाली कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments