Tuesday, December 5, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशमंत्री के बंगले पर कर्मचारी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

मंत्री के बंगले पर कर्मचारी ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

Bhopal News: भोपाल में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा के बंगले पर उनके एक कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया। देखरेख का काम करने वाले रमेश रजक (58) को जहरीला पदार्थ खाने के बाद जेपी अस्पताल ले जाया गया। वहां से हमीदिया रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

इलाज के दौरान मौत

मृतक के बड़े बेटे सुनील रजक ने बताया कि रविवार शाम को मेरे पिता को अचानक उल्टियां होने लगी। हम उन्हें जेपी अस्पताल ले गए। रास्ते में उन्होंने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। वहां से हमीदिया रैफर कर दिया गया। परिवार में कोई विवाद नहीं हुआ था। टीटी नगर थाने में पदस्थ ASI प्रीतम सिंह के मुताबिक रमेश रजक पुत्र लक्ष्मण रजक (58) मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के बंगले पर रहकर देख-रेख का काम करते थे। रविवार शाम को शराब के नशे में उन्होंने जहर खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments