Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशइंदोर कार्टन गोडाउन में लगी आग, एक लाख लीटर पानी से बुझाई

इंदोर कार्टन गोडाउन में लगी आग, एक लाख लीटर पानी से बुझाई

इंदौर ।   इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में शुक्रवार सुबह कार्टन गोडाउन में आग लग गई। इसमें लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। पुलिस के अनुसार, आग की घटना सुबह करीब 6 बजे की है। अचानक कार्टन गोडाउन में आग लग गई। सूचना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में करीब एक लाख लीटर पानी लगा। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारण लाखों रुपये का माल भी जलकर खाक हो गया है। साथ ही वहां खड़ा लोडिंग रिक्शा और गोडाउन में रखी मशीन भी पूरी तरह जल गई। गोडाउन गोवर्धन पुत्र मोतीसिंह पंवार का है। बता दें कि जिस गो़डाउन में आग लगी, वहां आसपास रहवासी क्षेत्र है। आग लगने की सूचना के बाद लोग भी घरों से निकलकर बाहर आ गए। रहवासियों ने बताया कि फायरकर्मियों को गोडाउन तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रहवासी क्षेत्र में किसने दी गोडाउन की परमिशन

गौरतलब है कि शहर में लगातार अग्निकांड की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। रहवासी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे गोडाउन बने हैं, जहां आग लगने के कारण किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है। रहवासी क्षेत्र में गो़डाउन की परमिशन जिम्मेदार किस आधार पर देते हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी देवास नाका स्थित तीन गोडाउन में आग लग गई थी। यहां भी आग बुझाने में लाखों लीटर पानी लगा था। घंटों की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से दमकलकर्मियों ने यहां आग पर काबू पाया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments