ग्वालियर: ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह के महिला एवं बाल चिकित्सालय यानि कमला राजा अस्पताल में आधीरात को आग लगने की घटना हुई है. आगजनी से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. यह आग कमला राजा अस्पताल के महिला प्रसूति ग्रह से सटे वार्ड में लगी थी. एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फटने को आग लगने की प्रमुख वजह बताया जा रहा है. यहां भर्ती गर्भवती महिला मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
शॉर्ट सर्किट से फटा एसी का कंप्रेसर
जैसे ही आग की खबर मिली वैसे ही फायर ब्रिगेड अस्पताल स्टाफ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गनीमत ये रही कि आगजनी में किसी भी जनहानि की कोई खबर फिलहाल नहीं है. पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से अस्पताल के महिला लेबर रूम के आईसीयू में एसी का कंप्रेशर फट गया था. जिससे वहां आग लग गई. जिस समय आईसीयू में यह घटना हुई उस वक्त वहां 16 महिला मरीज मौजूद थीं. अस्पताल के स्टाफ ने तत्काल घटना की सूचना नगर निगम के फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
आधीरात को हुई इस घटना से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते वहां धुआं भर गया. आईसीयू के आसपास के वार्डों में भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में भी मौजूद मासूम बच्चों को बाहर निकाला गया उन्हें भी दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. सभी मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.
कलेक्टर सहित अफसर पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान सहित अन्य अफसर पहुंच गए. गनीमत ये रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. अस्पताल में आग लगने की पहली घटना नहीं है इससे पहले भी ग्वालियर के जयारोग अस्पताल की ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में आग लग गई थी. अब एक बार फिर से गर्मी का मौसम शुरू होते ही जयारोग्य अस्पताल सहित कमला राजा महिला चिकित्सालय में फायर सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.