आम आदमी पार्ट नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब से रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं, तब से वह सिर्फ लोगों से मिल रही हैं. भाजपा ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए हैं, उनमें महिला समृद्धि योजना के जरिए दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये देने के बारे में कहा गया है. गरीब तपके की महिलाओं को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर, दलितों को छात्रवृत्ति आदि को शामिल किया है. इन सभी वादों का प्रावधान बजट में किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा चलाने वाले लोगों के लिए आपने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस के जो भी वादे किए हैं उसे पूरा कीजिए. साथ ही दलितों के लिए जो भी स्कॉलरशिप की बात कही थी उसे भी आपको पूरा करना पड़ेगा.
नर्सरी से लेकर कॉलेज तक फ्री शिक्षा
इसके अलावा आपने जो भी अलग-अलग समाज के लिए काम करने को कहा था, उसे पूरा करना आपकी जिम्मेदारी है, जैसे कि स्टूडेंट के लिए कहा था कि नर्सरी से लेकर कॉलेज तक फ्री में शिक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो में बताए गए सभी प्रावधान का जिक्र अगर वो बजट में करती हैं, तो सीएम को किसी से भी मिलने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया लगभग 2 साल जेल में रहकर आए हैं. अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह 6-6 महीने जेल में रहकर आए हैं, जब ये लोग तब नहीं झुके तो क्या आज भाजपा इन्हें झुका पाएगी? भाजपा अपनी गलतफहमी दूर कर ले, अरविंद केजरीवाल न कभी भाजपा के आगे झुकेंगे न इनसे डरेंगे, न दबेंगे… एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर है, दुर्गियाना मंदिर. लक्ष्मी कांता चावला उसकी प्रधान हैं. पहली बार कोई महिला किसी मंदिर की प्रधान बनी है. पंजाब में लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। शिष्टाचार के लिए लोग बैठक करते हैं.