Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशरिदम के फैशन शो में भारतीय संस्कृति की झलक

रिदम के फैशन शो में भारतीय संस्कृति की झलक

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल द्वारा वार्षिकोत्सव रिदम 2024 का भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यंगस्टर्स ने फोक डांस, कंटेम्पररी, फ्रीस्टाइल, लिरिकल हिप-हॉप और इंडो वेस्टर्न से ग्रुप डांस, सोलो डांस में समां बांध दिया। रिदम 2024 का आकर्षण भारतीय संस्कृति पर आधारित फैशन शो था। जिसमें छात्र-छात्राएं आकर्षक परिधानों पर रैम्प पर उतरे। कोई शबरी तो कोई झांसी की रानी तो कोई राजा हरीशचंद्र तो कोई माता शैलपुत्री तो कोई मां सरस्वती तो कोई यमराज-चित्रगुप्त के रूप में प्रस्तुत हुए। तीन राउंड की कड़ी प्रतिस्पर्धाओं में रैम्प वॉक, इंट्रोडक्शन और क्वेश्चन आन्सर राउंड हुआ। अंत में छात्र-छात्राओं ने फैशन शो के टाइटल्स अपने नाम किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वर्ष 2023-2024 में स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल, एनएसएस, स्पोर्ट्स और एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्टूडेंट्स एचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। एनसीसी के नेवल विंग के कैडेट त्रषभ सोनी को इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए विशेषरुप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि और फैशन शो की जज डॉ. रेनु यादव, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल और मिसेज फार्म आईकॉन इंडिया लिमिटेड सोशल एक्टिविस्ट, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और आईक्यूएसी के निदेशक डॉ नीतिन वत्स के हाथों प्रदान किया गया।

अदिती शर्मा का लाव म्‍यूजिक कंसर्ट आज शाम सात बजे से

आज रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में प्रसिद्ध बॉलीवुड की पार्श्वगायक अदिती सिंह शर्मा का लाइव म्यूजिक कंसर्ट सायं 7:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ रेनु यादव ने प्रदेश और देश में नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आरएनटीयू निरंतर छात्रों को ऐसा मौका देता आ रहा है जिससे विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ती है। वहीं कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने कहा कि यह वार्षिकोत्सव सभी को अपने हुनर को निखारने और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक साझा मंच प्रदान करता आ रहा है। इस अवसर पर डॉ. संगीता जौहरी, प्रो-वाईस चांसलर, डीन इंजीनियरिंग डॉ. सजीव गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मंच का संचालन बीसीए के छात्र आदित्य और बीबीए के छात्र आकाश ने किया। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अंकित पंडित के समन्वयन में यह आयोजन संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments