अलीराजपुर। MP NEWS व्यंकटेश मार्ग (वीटी रोड) पर पुरानी कलाली के पास शुक्रवार सुबह लावारिस हालत में एक नवजात मिला हैं। स्थानीय रहवासियों ने बच्चे के रोने की आवाज सुन कर उसे नाली में से निकला। वहीं रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने नवजात को जिला अस्पताल ले जा कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल कुछ महिलाओं ने बच्चे की प्राथमिक रूप से सफाई कर उसकी देखभाल की।जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन पाटीदार के अनुसार बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ है, यानी यह प्रीमैच्योर डिलीवरी है।
फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में बने शिशु रोग गहन चिकित्सा विभाग में जारी है। साथ ही कहा कि नवजात बहुत कमजोर है, वहीं उसे सांस लेने में दिक्कत होने से ऑक्सीजन पर रखा हुआ है।नाली के अंदर कपड़े की थैली में लिपटा नवजात देख हर कोई हतप्रभ था। मौके पर मौजूद कुछ महिलाएं इस दौरान भावुक भी नजर आई। वहीं रहवासियों ने बताया कि घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। जिसमें अज्ञात व्यक्ति बच्चे को छुपाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।