भोपाल। मध्य प्रदेश में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए नामांकन बुधवार से शुरू हो गए हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और 22 को नामांकन पत्रों की जांच होगी उसके बाद 26 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे और उसी दिन परिणाम भी घोषित किया जाएगा। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हुई है।
मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी की ताकत के आधार पर अगर मतदान होता है तो पार्टी उम्मीदवार आसानी से जीत हासिल कर लेगा। बीजेपी ने अभी तक मध्य प्रदेश से अपने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 163 विधायक, कांग्रेस के 64 और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के एक विधायक हैं। दो सीटें खाली हैं।
मध्य प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: