नरसिंहपुर । अपने पालतू श्वान पड़ोसी के घर में घुसकर आटा खाने की उलाहना मिली तो श्वान मालिक इतना उग्र हुआ की पड़ोसी की हत्या कर दी। साथ ही पड़ोसी को बचाने आई उसकी बहू और एक राहगीर को भी जख्मी कर दिया। घटना जिला मुख्यालय से लगे सिंहपुर चौकी के ग्राम रामखिरिया गोरबड़ा ग्राम की है। जन्हा बुधवार की रात यह घटना हुई। अब पुलिस आरोपित को खोज रही है। जख्मी महिला और ग्रामीण का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में सिंहपुर चौकी प्रभारी बीएस ठाकुर ने बताया की धरमू पटेल और कोदूलाल मेहरा का घर आसपास है। करीब चार दिन पहले धरमू का पालतू श्वान कोदूलाल के घर में घुस गया था और घर में रखे आटा को खराब कर दिया था। इस बात पर कोदूलाल ने धरमू को उलाहना दिया था। जिसमें दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। बुधवार की रात इसी बात को लेकर फिर कोदूलाल ने उलहाना दिया तो आवेश में आया धरमू कुल्हाड़ी लेकर आ गया और कोदूलाल को अपशब्द कहते हुए उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। ससुर को कुल्हाड़ी लगते देख जब उसकी बहू रुक्मणि 26 वर्ष बीच बचाव करने आई तो धरमू ने उसे भी कुल्हाड़ी से घायल कर दिया। इसी दौरान बकरियों को लेकर घर जा रहे रामसिंह 60 ने कोदूलाल को बचाने की कोशिश की तो धरमू ने उसे भी घायल कर दिया। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल आई। इधर जांच में कोदू लाल को मृत पाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया की आरोपित की तलाश की जा रही है।
पालतू श्वान ने खा लिया था घर का आटा, उलाहना मिली तो कर दी हत्या, बीच बचाव में दो घायल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: