भोपाल। भोपाल में सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूर रहे। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौजूद नहीं थे, उन्होंने वर्चुअल बैठक को संबोधित किया। बैठक में काउंटिंग के दिन रखी जाने वाली सावधानियों और एजेंट्स को प्रशिक्षण देने पर चर्चा हुई। इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में बीजेपी ने पैसे और बेईमानी में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जनता गद्दारों को अच्छा सबक सिखाएगी। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में 5 जून से 15 अगस्त तक मंथन कार्यक्रम चलाएगी। जिसके तहत आने वाले समय में होने वाले नगर निकाय, पंचायत और अगले विधानसभा चुनाव के हिसाब से तैयारी करेगी। वहीं, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि अंडर करंट है, चौंकाने वाले परिणाम आएंगे। भिंड प्रत्याशी फूल सिंह बरैया बोले कि बीजेपी ने वोटों की लूट की है। वे ऐसा सोच रहे हैं कि वोटों की धांधली करके जीत जाएंगे। मतगणना को लेकर वो बेइमानी करेंगे तो हम लट्ठ बजाएंगे। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इंदौर में अक्षय बम को परिणाम भोगना पड़ेंगे। मालवा में कहावत है कि विष दो, लेकिन विश्वासघात मत करो। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी नहीं आए।
बीजेपी का एजेंट बना था प्रशासन
जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने बीजेपी के एजेंट की तरह काम किया है। रतलाम सीट से प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में सभी हथकंडे अपनाए। चार सौ पार का नारा दिया पर जनता मन बना चुकी है और जब परिणाम आएंगे तो हकीकत सामने आ जाएगी। अधिकारियों के सहयोग से भाजपा मतगणना में गड़बड़ी कर सकती है। इसको लेकर हम सतर्क हैं और बैठक में इसको लेकर चर्चा करेंगे।