Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP में छापेमारी : 25 करोड़ की नकदी, 75 करोड़ का सोना,...

MP में छापेमारी : 25 करोड़ की नकदी, 75 करोड़ का सोना, 200 करोड़ रुपए की शराब जब्त

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने राज्य भर में 200 करोड़ रुपये से अधिक की शराब, मादक पदार्थ, आभूषण और अन्य सामग्री के अलावा 25 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

77.31 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य सामग्री जब्त की गई

उन्होंने कहा कि फ्लाइंग सर्विलांस टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और पुलिस के संयुक्त दलों द्वारा 226 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नशीली दवाएं, नकदी, कीमती धातुएं, सोना, चांदी, आभूषण और अन्य सामग्री जब्त की गई है। राजन ने कहा, “ नौ अक्टूबर से, इन संयुक्त दलों ने 25.05 करोड़ रुपये नकद, 36.99 करोड़ रुपये की 19.57 लाख लीटर अवैध शराब, 11.70 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 75.06 करोड़ रुपये कीमत के सोना, चांदी और अन्य कीमती धातुएं जब्त की हैं। अभियान के दौरान 77.31 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य सामग्री जब्त की गई है।”

31 अक्टूबर को जांच के बाद कुल 2,916 नामांकन पत्र वैध

साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के दौरान (उस वर्ष छह अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच) प्रवर्तन एजेंसियों ने 72.93 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की थी। एक अधिकारी ने बताया कि इस बार 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव के लिए कुल 3,832 उम्मीदवारों ने 4,359 नामांकन दाखिल किए हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई और 30 अक्टूबर को समाप्त हो गई। 31 अक्टूबर को जांच के बाद कुल 2,916 नामांकन पत्र वैध पाए गए। उम्मीदवार दो नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। मध्य प्रदेश में मतदान 17 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments