Tuesday, December 17, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशविंध्यवासियों को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, रीवा से भोपाल के लिए...

विंध्यवासियों को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, रीवा से भोपाल के लिए मिली नई ट्रेन

रीवा ।   सप्ताह में दो दिन जबलपुर के रास्ते चलेगी नई ट्रेन, रेवांचल का दबाव होगा कम रीवा से भोपाल से रीवा व विंध्यवासियों के लिए रेलवे की ओर से बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल रेलवे ने राजधानी भोपाल से रीवा के लिए एक नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। साधना एक्सप्रेस लगातार इस विषय पर खबरों का प्रकाशन करता रहा है। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से रीवा के लिए 2 अगस्त को पहली बार रवाना की जाएगी। फिलहाल इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को भोपाल से जबकि क्रमश: शनिवार व सोमवार को रीवा से चलाया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी भोपाल से बीजेपी  विधायक भगवानदास सबनानी ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से साझा की है।

0ac30814 c728 4137 9205 152ba45bde02

 ऐसा रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन शेड्यूल के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भोपाल से रीवा के बीच यह नई ट्रेन सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को भोपाल रेलवे स्टेशन से  रात 10 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर यह ट्रेन रानीपति रेलवे स्टेशन, इटारसी, जबलपुर, सतना होते हुए सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर रीवा पहुंचेगी। वहीं रीवा से शनिवार और सोमवार रात 11 बजे रवाना होकर ट्रेन क्रमश: सतना, जबलपुर, इटारसी और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन होते हुए भोपाल मुख्य स्टेशन सुबह 9 बजकर 15 मिनिट पर पहुंचेगी।

चुनाव के समय रेलमंत्री के सामने रखी गई थी मांग बीजेपी विधायक ने इस नई सुविधा को रीवा सहित पूरे विंध्यवासियों को बधाई भी दी है। उन्होने कहा कि भोपाल मे रीवा के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। इस नई ट्रेन से रीवा जाने वाले यात्रियों को अब काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों ने भोपाल-रीवा के बीच नई ट्रेन चलाए जाने की मांग उठाई थी। एक चुनाव कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे, तब लोगों ने कहा था कि भोपाल-रीवा के बीच सिर्फ एक ही ट्रेन है। जिसकी वजह से लोगों टिकट के लिए लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ता है। उसी समय रेल मंत्री ने नई ट्रेन शुरू करने का आश्वासन दिया था।

705a2ede a048 4a8c adf6 a9e4059df6c5

ट्रेन को जल्द प्रतिदिन चलाने का प्रयास

बीजेपी विधायक ने रेलमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि 13 नवंबर 2023 को इस संबंध में बात हुई थी और अब 2 अगस्त से यह ट्रेन शुरू होने जा रही है। इसने कम समय मे यह फैसला लेने से यह समझा जा सकता है कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व कितना गंभीर है। बीजेपी विधायक ने कहा कि यह ट्रेन साप्ताहिक है।जल्द ही इसे प्रतिदिन चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group