इंदौर । इंदौर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को कनाडिया से खजराना मार्ग के बीच सड़क एरिया में किया गया बड़ा अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया है। नफीस बेकरी के संचालक अब्दुल रईस नामक व्यक्ति ने सड़क एरिया में करीब 20 हजार स्क्वेयर फीट का अवैध निर्माण कर रखा था। नगर निगम ने अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। अवैध निर्माण हटाने से कनाडिया से खजराना तक बनने वाली सड़क की राह होगी आसान। निगम अधिकारी अनूप गोयल सहित निगम का अमला मौके पर मौजूद। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत निगम द्वारा कनाडिया से खजराना मंदिर के आरई 2 सड़क निर्माण हेतु आरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण करने पर अवैध निर्माण करने तथा रोड पर निर्माण कर यातायात बाधित करने पर के साथ ही लगभग 20 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक पर बने अवैध निर्माण क्राउन कम्युनिटी हॉल को हटाने की कार्रवाई की गई। विदित हो कि कनाडिया से खजराना मंदिर को जोड़ने के लिए आरई 2 के अंतर्गत लिंक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उपरोक्त लिंक रोड में लगभग 20 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक का सड़क निर्माण हेतु आरक्षित जमीन पर अवैध निर्माण करने पर अब्दुल रईस (मालिक नफीस बेकरी ) 5/1, क्राउन कम्युनिटी हॉल, खजराना मेन रोड, इंदौर को निगम द्वारा पूर्व में कई बार क्राउन कम्युनिटी हॉल के संबंध में अवैध निर्माण हटाने के संबंध में सूचना किया गया था। किन्तु भवन स्वामी द्वारा आदेश का पालन नहीं किया। उपरोक्त क्रम में आज नगर निगम के रिमूवल विभाग द्वारा इस अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री अनूप गोयल भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक अंकित बिरथरिया, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे एवं बड़ी संख्या में रिमूवल अमला उपस्थित था।
इंदौर के कनाडिया से खजराना मार्ग के बीच सड़क में किया गया बड़ा अवैध निर्माण हटाना शुरू
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: