Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशशिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने नए आवास पर जनता दरबार...

शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने नए आवास पर जनता दरबार लगाया, पहले दिन 300 से अधिक लोग पहुंचे

भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने नए आवास पर जनता दरबार लगाया। यहां पर उनके विधानसभा क्षेत्र बुदनी, भोपाल और आसपास के जिलों के 300 से अधिक लोग शिकायत लेकर पहुंचे। शिवराज ने सभी की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभाग व अधिकारियों से बात कर निराकरण का आश्वासन भी दिया। शिवराज के पैतृक गांव जैत के नजदीकी गांव नारायणपुर से आई रामेती बाई ने कहा कि रेत माफिया उनके खेत से डंपर निकाल रहे हैं, जिससे फसल बर्बाद हो रही है। इसकी शिकायत बुदनी के एसडीएम राधेश्याम बघेल से की थी तो उन्होंने कहा कि मैं रेत वगैरह के काम में नहीं जा पाऊंगा।

रामेती ने एसडीएम से बातचीत का वीडियो भी दिखाया। बुदनी से ही आए एक अन्य व्यक्ति ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी रेत माफिया की मदद कर रहे हैं और किसानों को धमका रहे हैं। भोपाल की पद्मा बाई ने कहा कि फार्म भरने के बाद भी लाड़ली बहना योजना की राशि उन्हें नहीं मिली है। आधार कार्ड में उनकी उम्र गलत लिख दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों से भी भेंट की और उन्हें जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बुधवार को ही मुख्यमंत्री आवास छोड़कर बी-8, 74 बंगला में शिफ्ट हुए हैं। उन्होंने कहा था हर दिन सुबह 11 बजे से 12.50 बजे तक आमजन से मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments