जबलपुर । तेज रफ्तार मेट्रो बस के नीचे आने से दो बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। तैय्यब अली चौक पर यह घटना हुई है। गुरुवार की सुबह करीब 10.30 बजे यह घटना हुई। बाइक सवारों को घायल अवस्था में तत्काल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
तेज गति में थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्राइस्ट चर्च स्कूल की तरफ से मेट्रो बस तेज रफ्तार से आ रही थी। इधर घंटाघर चौक से इनकम टैक्स चौराहे की तरफ एक बाइक सवार आ रहे थे। चौराहे पर बस से बाइक सवार की टक्कर हो गई। बाइक चला रहे युवक का सिर बस के अगले पहिए के नीचे आ गया है। बाइक पर पीछे बैठा युवक भी बुरी तरह से घायल हो गया।
लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल युवकाें को बस के नीचे से उठाया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले गए। इधर कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इस घटना से चौराहे पर आवागमन बाधित हो गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए वाहनों को हटाया। पुलिस ने मौके से बाइक और अन्य सूचना ली। गायों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।