राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने घड़साना किसानों की आवाज उठाई है, जो सिंचाई पानी को लेकर आंदोलित हैं। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध प्रदेश की भजनलाल सरकार से आंदोलित किसानों की मंशा के अनुरूप सकारात्मक निर्णय निकालने की मांग की है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि घड़साना में सिंचाई पानी को लेकर किसान आंदोलित है। राजस्थान सरकार को इस मामले में आंदोलित किसानों की मंशा के अनुरूप सकारात्मक निर्णय निकालना चाहिए।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संंबंध में आगे कहा कि इस क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष यह समस्या सामने आती है, लेकिन राजस्थान सरकार किसानों की इस समस्या को नजरअंदाज कर देती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में व्यक्तिश: संज्ञान लेकर किसानों की मांग पूरी करनी चाहिए।