जयपुर । यहां शिप्रा पथ थाना इलाके में एक युवक जबरन एक नाबालिग लड़की के घर में घुसा और उसे उठा कर ले गया। आरोपी ने इस दौरान नाबालिग की मां को एक कमरे में बंद कर दिया। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी आए और गेट खोला। जिसके बाद महिला ने पति को जानकारी दी। यह जानकारी मिलने पर नाबालिग के पिता घर पहुंचे। जिन्हें नाबालिग की मां ने घटना के बारे में बताया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
शिप्रापथ थाने के एएसआई राजा राम ने कहा कि 7 सितम्बर को इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की के घर से अपहरण की शिकायत मिली थी। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नाबालिग लड़की के पिता की ओर से यह रिपोर्ट दी गई कि 7 सितम्बर को दोपहर में आरोपी युवक उनके घर जबरन घुसा और उनकी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया। फिर आरोपी उनकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गया। बच्ची की मां ने आरोपी को पहचान लिया। उसके शोर करने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और गेट खोल उसको कमरे से बाहर निकाला। महिला ने इस घटना की जानकारी अपने पति को दी। पीड़ित पिता ने पुलिस कंट्रोल रूम को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और नाबालिग की मां और पिता के बयान लिए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी होगी।
पिता की शिकायत पर नामजद रिपोर्ट
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: