जयपुर । राजस्थान में एक ब्रेन डेड महिला ने 3 जिंदगियों को रोशन किया है। राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एक महिला का ब्रेन डेड हो गया। इसके बाद महिला के परिजनों ने उसके अंगों को दान कर दिया। इससे 3 नई जिंदगियों को नया जीवन मिला है। इस दौरान महिला की दोनों किडनियों को हॉस्पिटल में और लिवर को महात्मा गांधी अस्पताल में जरूरतमंद रोगियों को ट्रांसप्लांट किया है।
तीन जिंदगियां को रोशन करने वाली यह महिला झुंझुनू के बुहाना क्षेत्र की रहने वाली है। जिसके साथ 4 दिन पहले सड़क हादसा हुआ। इसमें वह गंभीर घायल हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसे एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के बाद उसका ब्रेन डेड हो गया। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों की समझाइश पर परिजन किडनी, लीवर आदि डोनेट करने को तैयार हुए। मृतक महिला के ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने उसके अंगों को दान करने की सहमति प्रदान की। इस दौरान महिला की दोनों किडनियां निकाल कर एसएमएस हॉस्पिटल में दो रोगियों को ट्रांसप्लांट की गई। इसके अलावा लीवर को महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवा दिया जहां एक रोगी को लीवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा। राजस्थान के बालोतरा जिले में एक महिला के परिवार ने भी इसी तरह अनुकरणीय पहल की थी जिसमें ब्रेनडेड महिला 4 जिंदगियों को रोशन कर गई है। बीते दिनों सड़क दुर्घटना में ब्रेनडेड घोषित की गई उस महिला के अंगों से 4 लोगों को नई जिंदगी मिली।
ब्रेन डेड महिला के अंग दान से होंगी 3 जिंदगियां रोशन
Contact Us
Owner Name: