कोटा । राजस्थान में कोटा से चलने वाली 3 ट्रेनों में से रेलवे प्रशासन ने 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और एक का रूट बदल दिया है। यह बदलाव 29 अगस्त से 17 सितंबर तक रेलवे के पलवल स्टेशन पर चल रहे काम के कारण किया गया है।
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित ने बताया कि पलवल स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 29 अगस्त से 5 सितंबर और फिर 6 से 17 सितंबर तक होगा। इस वजह से तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। ट्रेन 12059/12060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी। दोनों तरफ से इस दौरान कुल 12-12 फेरे रद्द रहेंगे।
ट्रेन 20985/20986 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। यह ट्रेन कोटा से 4 और 11 सितंबर को और उधमपुर से 5 और 12 सितंबर को नहीं चलेगी। ट्रेन 19803/19804 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस का रूट बदल दिया है। यह ट्रेन कोटा से 7 और 14 सितंबर को और कटरा से 1, 8 और 15 सितंबर को अपने तय रास्ते की बजाय मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-स्थाल बोहर-रोहतक होकर चलेगी। रोहित ने बताया कि उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 29 अगस्त से 5 सितंबर तक और 6 से 17 सितंबर तक होना है। इस कारण कोटा से चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनें प्रभावित होंगी।
कोटा से रेलवे ने 2 ट्रेनों को रद्द किया
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: