जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं कल से शुरू होंगी। इस बार करीब 20 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए 6187 केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल और 12वीं की परीक्षा 9 अप्रैल तक चलेगी। बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ये परीक्षाएं एक ही पारी में आयोजित की जाएंगी, जिसका समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक रहेगा।
रोजाना होगी वीडियोग्राफी
बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया- प्रदेश के सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील और चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों को अलमारी से निकालने से लेकर केंद्र पर लिफाफे खोलने, वितरण और परीक्षा तक की रोजाना वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी से निगरानी के अलावा अन्य जिलों में रोजाना रोटेशन पर एक उड़नदस्ते द्वारा वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है। विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस में आने के निर्देश भी दिए गए हैं।
आरबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2025: डेटशीट
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू हो रही है। ये परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी।
कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं:
परीक्षा तिथि विषय
6 मार्च अंग्रेजी
12 मार्च हिंदी
17 मार्च सामाजिक विज्ञान
21 मार्च विज्ञान
26 मार्च गणित
4 अप्रैल संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी और अन्य भाषाएं
आरबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2025: डेटशीट
कक्षा 12वीं की परीक्षा भी 6 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चलेगी।
कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं:
परीक्षा तिथि/ विषय
6 मार्च -मनोविज्ञान
8 मार्च -भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिकी
10 मार्च -अंग्रेजी (अनिवार्य)
18 मार्च -अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान
29 मार्च -गणित
7 अप्रैल -कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025: परीक्षा केंद्रों और नियंत्रण कक्षों की संख्या
इस वर्ष कुल राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य के 41 जिलों में 6,187 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों की निगरानी के लिए बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 1 मार्च से 9 अप्रैल तक 24 घंटे सक्रिय रहेगा। इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025: विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- सभी विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- सभी विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस में ही परीक्षा केंद्र पर आना होगा।
- परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।
- नियमों का उल्लंघन करने पर विद्यार्थी को परीक्षा से अयोग्य घोषित किया जा सकता है।