Saturday, February 22, 2025
Homeराज्‍यअन्‍य राज्‍यखेल विवि के निर्माण में त्वरित गति, अगस्त तक काम पूरा होगा

खेल विवि के निर्माण में त्वरित गति, अगस्त तक काम पूरा होगा

खेल विश्वविद्यालय सलावा के लिए 223 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। इससे खेल विश्वविद्यालय के निर्माण में और तेजी आएगी। वहीं, इससे पहले 700 करोड़ की लागत से करीब 50 फीसदी निर्माण कार्य में करीब 125 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। शहर के खिलाड़ियों ने भी इसे लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इससे मेरठ व आसपास के जिलों के खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा, उन्हें तैयारी के लिए अन्य प्रदेशों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
खेल विवि का निर्माण कार्य अगस्त 2025 तक पूरा होना है। विवि के कुलपति की नियुक्ति भी की जा चुकी है। मेजर जनरल दीप अहलावत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक 50 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो जनवरी 2022 को सलावा में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। मेरठ के सरधना तहसील के सवाला गांव में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी। 90 एकड़ में बनने वाले प्रदेश के पहले खेल विवि में ओलंपिक खेल से संबंधित अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। शिलान्यास के 37 माह बीतने के बाद अभी तक 50 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हुआ है। आगामी दो माह में एसटीपी, ड्रैनेज प्लांट का कार्य पूरा किया जाएगा। कार्यस्थल पर 21 भवनों में 5371 पाइलिंग का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इसमें इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन मोड के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है।

कई स्टेडियम और हॉल होंगे तैयार

इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाॅक, एकेडमिक ब्लाक, क्लासरूम कांप्लेक्स, सेंट्रल लाइब्रेरी, वर्कशाप, वीसी रेजिडेंस, रेजिडेंस टाइप-2, 3, 4, 5 गर्ल्स हास्टल सिंगल व ट्रिपल सीटर, ब्वायज हास्टल सिंगल व ट्रिपल सीटर, गेस्ट हास्टल, मैस ब्वायज व गर्ल्स, हेल्थ सेंटर, फेसिलिटी सेंटर, मेंटेनेंस आफिस, इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं। अप्रैल व मई सभी भवनों में फिनिशिंग कार्य होगा। इसके बाद विश्वविद्यालय का भव्य रूप सामने आ जाएगा। स्पोर्ट यूनिवर्सिटी में फुटबाल, जिम्नेजियम हाॅल, योगा हाॅल, स्वीमिंग पूल, ट्रेक फिल्ड, हाॅॅकी ग्राउंड, बाॅस्केटबाल हाॅल, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शाॅटपुट आदि के मैदान होने से खिलाड़ियों को ज्यादा लाभ मिलेगा।

ये बोले खिलाड़ी

खेल विवि को बजट में प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से लगातार खिलाड़ियों के लिए अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। विवि के निर्माण से खिलाड़ियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।  अंतरराष्ट्रीय एथलीट, अभी तक यहां के खिलाड़ी बाहर जाकर तैयारी करते हैं। खेल विवि के बनने से बाहर के खिलाड़ी यहां आकर तैयारी कर सकेंगे और मेरठ का नाम भी रोशन होगा। – प्रियंका, अंतरराष्ट्रीय एथलीट, खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं यहीं खेल विवि में मिल जाएंगी। इसके लिए उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे खेल और खिलाड़ी देनों का स्तर सुधरेगा। प्रदेश सरकार का ये अच्छा कदम है।खेल और खिलाड़ियों के लिए खेल विवि के निर्माण के होने से अच्छा माहौल तैयार हो जाएगा। बच्चों को खेलों में कॅरियर बनाने का मौका मिलेगा|

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group