बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 फरवरी को प्रथम पारी में लेवल-1 और द्वितीय पारी में लेवल-2 की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को तृतीय पारी में लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) गुरुवार 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा में नकल रोकने व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। बोर्ड पहली बार परीक्षा में फेस रिकॉग्निशन तकनीक का उपयोग करेगा। इसमें 27 फरवरी को प्रथम पारी में 4 लाख 61 हजार 321, द्वितीय पारी में 5 लाख 41 हजार 599 तथा 28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रीट परीक्षा के लिए कुल 1,731 परीक्षा केंद्र राज्य के 41 जिलों में निर्धारित किए गए हैं।
परीक्षा में कड़ी निगरानी
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के तहत परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश-पत्र में लगी फोटो का बारकोड के जरिए अभ्यर्थी से मिलान किया जाएगा। उसके फिंगरप्रिंट भी लिए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखेगा। परीक्षा के दौरान केंद्र लाइव देखे जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार परीक्षा से एक घंटा पहले बंद हो जाएगा। अभ्यर्थी सादे कपड़ों, चप्पल या सैंडल में ही परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की चेन या मेटल का आभूषण पहनकर आने की मनाही है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 फरवरी को प्रथम पारी में लेवल-1 और द्वितीय पारी में लेवल-2 की परीक्षा होगी। 28 फरवरी को तृतीय पारी में लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षार्थी की संख्या
रीट परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 14,29,822
लेवल-1 में परीक्षार्थी- 3,46,625
लेवल-2 में परीक्षार्थी- 9,68,501
दोनों लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी- 1,14,696
जिलेवार परीक्षा केंद्रों की संख्या
सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि अजमेर में 57, अलवर में 74, बालोतरा में 11, बांसवाड़ा में 34, बारां में 34, बाड़मेर में 48, ब्यावर में 17, भरतपुर में 93, भीलवाड़ा में 51, बीकानेर में 45, बूंदी में 23, चितौड़गढ़ में 22, चूरू में 47, दौसा में 47, डीग में 41, धौलपुर में 31, डीडवाना-कुचामन में 20, डूंगरपुर में 44, हनुमानगढ़ में 39, जयपुर में 233, जैसलमेर में 13, जालौर में 26, झालावाड़ में 44, झुंझुनू में 64, जोधपुर में 75, करौली में 26, खैरथल-तिजारा में 12, कोटा में 67, कोटपूतली-बहरोड़ में 36, नागौर में 25, पाली में 21, फलोदी में 12, प्रतापगढ़ में 26, राजसमंद में 21, सलूम्बर में 16, सवाई माधोपुर में 34, सीकर में 51, सिरोही में 24, श्रीगंगानगर में 35, टोंक में 37 तथा उदयपुर में 55 परीक्षा केंद्र होंगे।
परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं।
अनिवार्य दस्तावेज
प्रवेश-पत्र
नीला या काला पारदर्शी बॉल पॉइंट पेन
कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, निर्वाचन पहचान-पत्र आदि)
स्वप्रमाणित फोटो प्रति
परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित वस्तुएं
मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी आदि
कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
किसी भी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैंडबैग, डायरी इत्यादि
परीक्षा केंद्र पर समय का पालन
परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व पहुंचना आवश्यक है।
परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
प्रथम पारी – सुबह 9:00 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।
द्वितीय पारी – दोपहर 2:00 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
ड्रेस कोड
शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता, कुर्ती बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर (बड़े बटन नहीं लगे हों) अनुमत हैं।
पैरों में केवल चप्पल या सैंडल ही अनुमत होंगे।
मेटल से बने चैन, बटन आदि का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
अनुचित साधन का उपयोग न करने की चेतावनी
यदि कोई परीक्षार्थी अनुचित साधन (नकल) का उपयोग करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ओएमआर शीट भरने के लिए अंत में 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
विशेष योग्यजन परीक्षार्थियों को 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
श्रुतिलेखक की आवश्यकता होने पर परीक्षार्थी को दो दिन पूर्व केंद्राधीक्षक से संपर्क करना होगा।
कंट्रोल रूम संपर्क सूत्र
रीट-2024 के लिए बोर्ड में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह 25 फरवरी सुबह 6:00 बजे से 1 मार्च तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा। किसी भी समस्या के समाधान के लिए परीक्षार्थी कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर: 0145-2630436, 2630437 पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/REET&2024 की वेबसाइट भी देख सकते हैं।