जयपुर । ठहर ठहर के खबरे राइजिंग राजस्थान के बीच में भी आ रही है कि भजनलाल मंत्रिमंडल के पुर्नगठन की फिर उछलकूद करने लगी है जाहिर है सरकार के अनुसार यह बेवक्त है और खबरे भी बेमतलब की है पर पर धुआं उठा है तो खबर किसी ना किसी खास नेता के श्रीमुख से तो लीक हुई है जबकि सरकार को अभी सांस लेने की फुर्रस्त कम से कम 2024 के साल में नहीं है राईजिंग राजस्थान को सफल बनाने के कारण और फिर सरकार पहली वर्षगांठ बनाने की भी तो घोषणा कर चुकी है ऊपर से किसान, पशुपालन मंत्री किरोडीलाल लाल मीणा अपनी अढाई राजनीति अलग करके सरकार और पार्टी संगठन को परेशानी में डाल रहे पहले से ही रूठे बैठे मंत्री महोदय ने अब एसआई भर्ती परीक्षा मुद्दा उठाने का अपनी इमेज धरना, प्रदर्शन हक दिलाने के लड़ाकू स्वभाव होने के तहत सीआई कविता शर्मा से छात्रों के हक के लिए झगड़ लिए मामला थाने के रोजनामचे में दर्ज हो गया अब नौकरशाह बनाम मंत्री, बनाम सरकार हो गया है मंत्री का तंज हमारी सरकार हमें ही नहीं सुन रही सो मीणा की सुध आरएलडी सांसद हनुमान बेनीवाल बोले मै गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री भजनलाल से पूछना चाहता हूं मीणा बतौर मंत्री सरकार में है तो राज काज में बाधा कैसे पहुंची और रोजनामचे में रिपोर्ट किस हस्ती के इशारे पर दर्ज की गई अब मामला सरकार के गले ही फांस न बन जायें और जो भाजपाई गाड़ी बंगला मंत्री पॉवर पाने के लिए संघनिष्ठों के अलावा सरकार और ऊपर के नेताओं के यहां दौड़धूप करने में लगे है उनकी इच्छाओं का क्या होगा क्योंकि जो सरकार में बदलाव की खबर है उसे राईजिंग राजस्थान और पहली सालगिरह एवं किरोडी मीणा के ऊपर दर्ज एफआईआर ने तो पीछे ढकेल दिया है।
राइजिंग राजस्थान, सालगिरह, मंत्री के बीच झूलता मंत्रिमंडल विस्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: