पूर्वी सिंहभूम। नेशनल लीगल एड कमेटी (नालसा) के आदेश से बच्चों अधिकार को संरक्षित करने व सहयोग के लिए मानक चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विस यूनिट के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले (जमशेदपुर) में 20 सदस्यीय लीगल सर्विस यूनिट फॉर चाइल्ड (एलएसयूसी) का गठन किया है। इसमें यूनिट के चेयरमैन के रूप में डिस्ट्रिक्ट लीगल सोसाइटी (डालसा) सचिव राजेंद्र प्रसाद को मनोनीत किया गया है। लोक अदालत के चेयरमैन, राजेश कुमार श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया है। पैनल अधिवक्ताओं में गौरव पाठक, दिनेश साहू, सुग्गी मुर्मू, लक्ष्मी बिरुआ, लीना मोहंती, पुष्पा कुमारी, सुबोध हेंब्रम, दिप्ती सिंह को शामिल किया गया है। पारा लीगल वोलंटियर के रूप में एस श्यामा, संजीत दास, प्रभात कुमार सरदार, अरूण रजक, आनंद साव, हिमांशु नायक, बलराम हेंब्रम, छाया साव, हिमांशु नायक, बलराम हेंब्रम, छाया मंडल, दोबो चकिया, नीताई चंद्र गोराई, दुली हेंब्रम, जोबा रानी बास्के शामिल होंगे।
चाइल्ड लीगल यूनिट के लिए 20 अधिवक्ताओं का चयन
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: