जयपुर । सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के तत्वावधान में संभागीय स्तरीय आउटरीच और जागरूकता कार्यशाला मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय (एमएलएसयू) परिसर में आयोजित हुई। कार्यशाला में शिक्षा जगत, स्टार्टअप और उद्योग जगत से जुड़े ख्यातनाम लोगों ने भाग लेते हुए एवीजीसी-एक्सआर, रोबोटिक्स और कोडिंग पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को मिलेगा बढ़ावा देने के लिए उद्योग सहयोग और कौशल विकास के लिए विचार साझा किए।
स्टार्टअप और शिक्षा जगत से 150 से अधिक प्रतिभागियों के साथ, कार्यशाला ने उभरते रुझानों, उद्यमशीलता के अवसरों और एवीजीसी-एक्सआर, रोबोटिक्स और कोडिंग में सरकार के नेतृत्व वाली पहलों पर चर्चा को बढ़ावा दिया। एजेंडे में आईस्टार्ट और आईस्टार्ट स्कूल कार्यक्रमों का अवलोकन, राज्य-संचालित एवीजीसी-एक्सआर पहल पर एआईएसए टीम ने प्रस्तुतीकरण दिया। एमएएसी जयपुर के क्रिएटिव डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने उद्योग सत्र में इन क्षेत्रों में कैरियर मार्गों और उद्योग वर्कफ़्लो पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के दौरान विभिन्न सत्र हुए, जिसमें प्रशिक्षकों ने विषय वस्तु आधारित जानकारी साझा की।
कोडिंग पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को मिलेगा बढ़ावा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: