जयपुर । राजस्थान में मौसम बदलता नजर आ रहा है सर्दी का असर कमजोर होने के साथ ही गर्मी का भी अहसास बढ़ने लगा है. हाल ही के दिनों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की गई अधिकतम तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच पहुंच चुका है।मौसम विभाग के मुताबिक आज से मौसम में एक बार फिर बदलाव आने की संभावना है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट भी आने की संभावना है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. बाड़मेर में सबसे अधिक 33.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.3 डिग्री दर्ज हुआ हवा में आद्रता का स्तर भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 37 से 90 प्रतिशत के बीच देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है, जिससे गर्मी का असर और बढ़ेगा 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है. बीकानेर, जयपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आ सकती है और सर्दी का असर भी बढ़ सकता है।
Contact Us
Owner Name: