रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि रायपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के सुशासन की जीत है। पहले विधानसभा चुनाव फिर लोकसभा चुनाव और अब नगरीय निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज कर रही हैं और त्रि स्तरीय पंचायत चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत कर आयेगी। केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार के बाद निकायों और पंचायतों में भी ट्रिपल इंजन की सरकार होगी जिससे विकास कार्य तीव्र गति से होंगे।
भाजपा रायपुर शहर जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि रायपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत यह दर्शाती हैं कि छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति ने भाजपा पर विश्वास जताया है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार प्रदेश की मातृशक्ति का सम्मान करते हुए महतारी वंदन जैसी महत्वपूर्ण योजना लेकर आयी और उनके खातों में प्रतिमाह एक हजार रूपए पिछले 11 माह से डालें जा रहें हैं। कांग्रेस शासन में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती थी। परंतु जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए स्वस्थ वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। निश्चित तौर पर यह जनादेश भारतीय जनता पार्टी को मातृशक्ति का विजय तिलक है।
केन्द्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार के बाद निकायों में भी ट्रिपल इंजन की सरकार होगी – संदीप शर्मा
Contact Us
Owner Name: